[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

फखनपुरा से मोदी-योगी को चुनौती देंगे अखिलेश

गाजीपुर। नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को उद्घाटन करने के लिए जिला सुल्तानपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी जन ताकत के जरिये गाजीपुर के फखनपुरा से चुनौती देंगे।

लखनऊ से आने वाले पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे का फखनपुरा अंतिम छोर (जीरो माइलेज) है। सपाइयों की तैयारी यह है कि एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह से भी ज्यादा अपने पार्टी मुखिया की जनसभा में भीड़ जुटाई जाए। शुक्रवार को लोहिया भवन में सपाइयों ने बैठक कर इस बात का संकल्प भी लिया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टीजनों को नियत तिथि पर सुबह नौ बजे फखनपुरा पहुंचने का निर्देश दिया। बैठक में नेताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सपा की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन कर अपना पीठ थपथपाने के सिवाय कुछ नहीं कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उस परियोजना को न सिर्फ तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूरी दी थी बल्कि उसकी आधारशिला भी रखी थी और अब उसके उद्घाटन की औपचारिकता पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पीठ थपथपाने की तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी विधायक डॉ. विरेंद्र यादव ने अखिलेश यादव की प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठ और फरेब जानती है। इस सरकार के काल में शायद ही कोई प्रदेश की शिलान्यास अथवा उद्घाटित महत्वाकांक्षी परियोजनाएं हों जिनकी मूल सोच उसकी खुद की अपनी रही हो। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी अखिलेश यादव की जनसभा सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं, समर्थकों का आह्वान किया। कहे कि देश, प्रदेश की बेहतरी के लिए झूठी, निकम्मी भाजपा सरकार को बेदखल करना जरूरी है।

बैठक में पूर्व सांसद द्वय जगदीश कुशवाहा तथा राधेमोहन सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी विजय यादव, सुदर्शन यादव, डॉ. सानंद सिंह, मन्नू अंसारी, सुधीर यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, संजय सिंह, अशोक बिंद, गोपाल यादव, महेंद्र चौहान, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामबचन यादव, ओपी यादव, निजामुद्दीन खां, प्रदीप राजभर, अरविंद यादव, दिनेश यादव, राजकुमार पांडेय, अमित ठाकुर, विनोद पाल, सदानंद कनौजीया, अमित सिंह लालू, पिंटू सिंह, रणजीत यादव, अरविंद यादव, आमीर अली, आत्मा यादव, असलम खां, छोटेलाल यादव, बृजकिशोर यादव, रामाधार यादव, विश्राम यादव, जै किशन साहू, जै हिंद यादव, कमलेश यादव, तहसीन अहमद, अनील यादव, आलोक सिंह, सुखपाल यादव, रामलाल प्रजापति, अजय सेन, रमेश सोनकर, रवि शेखर विश्वकर्मा, शिवशंकर यादव, आजाद राय, नन्हे, विजय शंकर पाल, रमेश पांडेय, संजय कनौजिया आदि थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

…और अंसारी परिवार का बनेगा जलवा

गाजीपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव का फखनपुरा पहुंचना अंसारी परिवार के लिए सुखद संयोग ही कहा जाएगा। फखनपुरा अंसारी परिवार के गढ़ मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी अब सपा में हैं। यह उनकी खुशनसीबी ही है कि विधानसभा चुनाव अभियान शुरू होने से पहले ही उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी मुखिया की जनसभा होगी। मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव अंसारी परिवार से इस कदर बिदके थे कि उन्हें न सिर्फ पार्टी में लेने से मना कर दिए थे बल्कि मुहम्मदाबाद सीट को तब की साझीदार रही कांग्रेस के खाते में छोड़ दिए थे और प्रचार अभियान के क्रम में मुहम्मदाबाद गए भी नहीं थे। जाहिर था कि उस रूख का संदेश उनके पार्टी कॉडर में यही गया था कि अंसारी परिवार को हराना है। उसका लाभ भाजपा को मिला था लेकिन अब अखिलेश यादव के फखनपुरा पहुंचना अंसारी परिवार के लिए सपा कॉडर में और जोश भरेगा और इसमें भी कोई संदेह नहीं कि अखिलेश यादव की प्रस्तावित जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने में अंसारी परिवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इसकी तैयारी बैठक में पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे मन्नू अंसारी मौजूद थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से फखनपुरा पहुंचेंगे और जनसभा कर ‘विजय रथ’ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें—अरे वाह! किसान पुत्र खेलेंगे वर्ल्ड कप

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button