अपराधब्रेकिंग न्यूज

अग्निपथः चेहरा छिपाकर रेल मार्ग जाम करने की कोशिश

गाजीपुर। ‘अग्निपथ’ को लेकर रविवार को युवकों में जहां विरोध की हठ थी वहीं उनमें खुद की पहचान छिपाने की गरज भी दिखी।

जिला मुख्यालय के करीब बंजारीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सैकड़ों युवक रेल पटरी पर तिरंगा लेकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वह सभी मास्क और गमछे से अपना मुंह बांधे थे। उनकी कोशिश थी कि रेल मार्ग जाम कर दिया जाए। उधर पीथापुर में भी युवकों की एक टुकड़ी लाठी-डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन की। मौके पर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह, एडीएम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कप्तान को पत्रक सौंपा। पत्रक में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गई थी।

प्रदर्शनकारी अपनी पहचान छिपाने के लिए ही चेहरे ढंक लिए थे। उनमें कुछ ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के बावजूद पुलिस सरकार के दबाव में फर्जी मुकदमे दर्ज कर सकती है और उसका असर उनके करियर पर पड़ सकता है। लिहाजा वह अपनी पहचान नहीं कराना चाहते।

जमानियां में पथराव करने वाले गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानियां में रेलवे स्टेशन और रेलवे गेट पर पथराव करने वाले उपद्रवियों में नामजद 17 को गिरफ्तार कर ली। यह कार्रवाई रविवार को हुई जबकि अज्ञात 25 की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। मालूम हो कि शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवकों की भीड़ जमानियां रेलवे फाटक और जमानियां रेलवे स्टेशन पर पथराव शुरू कर दी थी। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल किसी तरह हालात पर काबू पाया था। उस मामले में जमानियां स्टेशन बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज ने एफआईआर दर्ज कराई थी।  

यह सुन लें–इंसाफ! अपहर्ता ढेर, अपहृत माननीय

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button