शादी के बाद बीच राह दुल्हन को छोड़ भागा दहेज लोभी दूल्हा

भांवरकोल (गाजीपुर)। पहले अपनी प्रेमिका से शादी रचाई और विदाई करा कर घर लौटते वक्त दहेज खातिर बीच राह छोड़ भाग गया युवक। वाकया चक अहमद गांव (गोंड़ी) का है। इस मामले में युवती के पिता ने भांवरकोल थाने में तहरीर दी है।
चक अहमद गांव के रामअवतार राजभर की पुत्री रीता (20) का करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के पखनपुरा गांव के स्वजातीय युवक सुनील कुमार (23) पुत्र सुभाष राजभर से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच यह प्रेमी युगल तीन दिन पूर्व चक अहमद गांव के सिवान में आपत्तिज जनक स्थिति में पकड़ा गया। मामला जब आगे बढ़ा तो दोनों गांवों के प्रधानों एवं ग्रामीणों की पंचायत कर दोनों के स्वजनों की सहमति से तीन जून को दोनों की शादी शिव मंदिर में करा दी। प्रेमिका दुल्हन के रूप में विदा होकर ससुराल के लिए चली लेकिन रास्ते में दूल्हे ने यह कहते हुए उसे गाड़ी से उतार दिया कि वह दहेज में बगैर दो लाख रुपये नकद तथा बाइक लाए ससुराल नहीं जाएगी। एसओ भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें–योगी के कायल हैं अरुण सिंह
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें