प्रेमिका का कत्ल कर खुद पहुंच गया पुलिस चौकी

गाजीपुर। शादी से मुकरने पर युवक ने अपनी प्रेमिका को मौत की सजा दी और खुद पुलिस चौकी पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। बेइंतहा मुहब्बत और उसके खौफनाक नतीजे का यह मामला नोनहरा थाने के शक्करपुर गांव में सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। प्रेमी युगल गांव से कुछ ही दूर सत्यदेव कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे और हमबिरादरी के थे।
प्रेमी युवक अभिषेक यादव के मुंह से पूरी दास्तां सुन पुलिस चौकी इंचार्ज सहित मौजूद सारे पुलिस कर्मी भी दंग रह गए। फिर उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और युवती को जिला अस्पताल पहुंचवाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी जिला अस्पताल और मौके पर पहुंचे थे।
पूछताछ में अभिषेक यादव ने बताया कि वह दोनों इंटर में पढ़ते वक्त ही एक दूसरे के करीब आ गए थे। संयोग से आगे की पढ़ाई के लिए उनका एक ही कॉलेज में एडमिशन हुआ। फिर तो उनकी मुहब्बत परवान चढ़ने लगी थी। एक साथ जीने-मरने की वह कसमें खाने लगे थे। उसी बीच अभिषेक ने प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव उसके स्वजनों को दी लेकिन वह लोग इसके लिए साफ मना कर दिए। बल्कि उसकी शादी की तैयारी में जुट गए।
यह जानने के बाद अभिषेक बेचैन हो गया। अपनी प्रेमिका की शादी किसी गैर से होना उसके लिए असहनीय हो गया। पहले तो वह कहीं भागकर शादी करने के लिए प्रेमिका पर दबाव डालने लगा लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं हुई और अभिषेक से खुद को दूर करने लगी। उसका यह बर्ताव अभिषेक को और असहज करने लगा। तब वह प्रेमिका को फोन कर आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। तय जगह पर जैसे ही प्रेमिका पहुंची। अभिषेक अपनी बेइंतहा मुहब्बत की दुहाई देते हुए उसे कहीं साथ भागकर शादी करने का अपना प्रस्ताव दोहराया लेकिन प्रेमिका ऐसा करने से दोबारा इन्कार कर दी। प्रेमिका की इस बेवफाई पर अभिषेक आगबबूला हो गया। यह कहते हुए कि जब उसकी नहीं होगी तो उसे किसी दूसरे के साथ शादी करने का भी हक वह उसे नहीं देगा और अभिषेक अपने साथ लाए चाकू से उस पर पिल पड़ा। उसके बाद जब इत्मिनान हो गया कि वह मर चुकी है। तब वह चाकू मौके पर ही फेंक कर सीधे अटवामोड़ पुलिस चौकी पर पहुंच गया।
प्रेमिका के स्वजनों और गांव वालों को भी घटना की जानकारी तब हुई जब पुलिस अभिषेक को लेकर मौके पर पहुंची।