शटरिंग ठेकेदार के 30 हजार लूटे

देवकली( गाजीपुर)। छत की शटरिंग और ढलाई के ठेकेदार को हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट लिया। यह वारदात शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे सैदपुर कोतवाली के तरांव रेलवे स्टेशन के पास पंडापुर पुलिया के पास हुई। पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है।
ठेकेदार प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक लुटेरे उसे चार दिन छत की शटरिंग के सिलसिले में फोन कर बुला रहे थे। मौका मिलने पर वह अपनी बाइक से आया। तब दो उसकी बाइक पर सवार हो गए और कुछ ही दूर चलने पर तमंचा दिखा कर उसके पास की 30 हजार की नकदी तथा फोन लेकर चलते बने। प्रमोद भवानीपुर थाना करंडा का रहने वाला है।
एसएचओ सैदपुर ने बताया कि प्रमोद की लूट की कहानी गले उतर नहीं रही है। हैरान करने वाली बात यह कि आखिर लुटेरों को यह कैसे पता चला कि उसके पास 30 हजार रुपये हैं जबकि प्रमोद का कहना है कि दो कार्यस्थलों से वह रुपये उठाया था। फिर लुटेरों के नाम उसे मालूम नहीं है। उनके चेहरे पहचाने की बात जरूर बताया है। एसएचओ ने कहा कि शीघ्र ही पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।