ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत मनेगी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि

गाजीपुर। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि इस बार भी मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में 29 नवंबर को मनेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बलिया विरेंद्र सिंह मस्त होंगे।

यह भी पढ़ें—अरे गणेशु! मिल गई और मोहलत

भाजपा के युवा नेता और कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना ने बताया कि कार्यक्रम का संपादन कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत होगा। वह पहला मौका होगा जब मनोज सिन्हा कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में नहीं रहेंगे जबकि वह शुरू से इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार उनकी नामौजूदगी का कारण संवैधानिक है। दरअसल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हैं। यह संवैधानिक पद है और किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सेदारी मुनासिब नहीं है।

…पर दो को आएंगे मनोज सिन्हा

कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मनोज सिन्हा की हिस्सेदारी में भले संवैधानिक शिष्टाचार आड़े आया हो लेकिन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बनने के बाद अपने गृह जिला गाजीपुर में पहली बार उनका आने का कार्यक्रम दो दिसंबर को तय है। उनके ऑफिस से गाजीपुर प्रशासन को मिले मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक गाजीपुर में उनका कुल तीन घंटे का स्टे होगा। उनका विमान वाराणसी से उड़कर सुबह 11 बजे अंधऊ हवाई पट्टी पर लैड करेगा। उसके बाद वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित मोहनपुरवा पहुंचेंगे। वहां कुल देवता का दर्शन पूजन करेंगे। फिर जिला मुख्यालय लौट कर लंका मैदान में अपने लिए आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में रहेंगे। फिर शाम दो बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button