अपराधब्रेकिंग न्यूज

हिस्ट्रीशीटर के घर में चली गोली, पत्नी घायल

गाजीपुर। हिस्ट्रीशीटर के घर में गोली चलने से उसकी पत्नी घायल हो गई। घटना शहर के ददरीघाट मुहल्ले में शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। घायल का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत नियंत्रण में बताई गई है। फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चला है कि गोली आखिर क्यों और किन परिस्थितियों में चली।

हिस्ट्रीशीटर बहादुर चौधरी का घर ददरीघाट स्थित संकट मोचन मंदिर के पास मल्लाह बस्ती में है। अचानक उसके घर में चीख-पुकार होने लगी। तब पड़ोसियों को पता चला कि बहादुर चौधरी की पत्नी रितिका (23) को गोली लग गई है। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें—हक गरीबों का, लूट राशन का

हैरानी यह कि पड़ोसियों को भी गोली चलने की आवाज नहीं मिली। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक जिला अस्पताल में रितिका ने बताया कि जेठ संतोष ने उसे गोली मारी। हालांकि उस आधार पर पुलिस संतोष को शहर कोतवाली में बैठा ली है। एक एसआई को रितिका का बयान लेने के लिए वाराणसी भेजा गया है। साथ ही पुलिस रितिका और उसके पति के फोन के कॉल डिटेल (सीडीआर) निकलवाने की तैयारी में है। रितिका को गोली उसकी पसली में लगी है।

शहर कोतवाल विमल मिश्र ने बताया कि घायल महिला का बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वैसे महिला का हिस्ट्रीशीटर पति भी संदेह के घेरे में है। उधर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि गोली लगने को लेकर बहादुर चौधरी के घर में शोर मचा तब खुद वह मौके पर नहीं था। करीब दस दिन पहले बहादुर चौधरी की अपने बड़े भाई संतोष से मारपीट भी हुई थी। बहादुर चौधरी के विरुद्ध न सिर्फ गाजीपुर बल्कि बलिया में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सिलसिले में वह बलिया जेल में भी बंद था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker