अपराधब्रेकिंग न्यूज

हमीद सेतु पर ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौत

गाजीपुर। हमीद सेतु पर शनिवार की देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया। उनमें जितेंद्र बिंद जीतू (19) की मौत हो गई जबकि दूसरा सुनील को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। हादसे के चलते पुल पर जाम की नौबत आ गई थी। यातायात सामान्य करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाइक सवार दोनों भाई नंदगंज थाने के तीरवइया गांव के रहने वाले बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें—मुख्तार के ‘गजल’ के बाद ‘शम्मे हुसैनी’ की बारी!

हादसे के वक्त बाइक सवार गंगा पार की तरफ जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक ओवरलोड था। उसकी चपेट में आने से जितेंद्र बिंद का शव क्षत-विक्षत हो गया था।

Related Articles

Back to top button