हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम से गाजीपुर में गूँजी शिक्षा की नई अलख

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के तत्वावधान में आज दिनांक 01 सितम्बर को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में 500 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक और छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने विद्यालय को अनुशासित, प्रेरणादायी और आदर्श बनाने का संकल्प लेते हुए पाँच महत्वपूर्ण प्रण किए।
जनपद गाजीपुर में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन आयाम संयोजक श्री दिवाकर सिंह, सहसंयोजक नीतू वर्मा एवं मनजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ। साथ ही विभिन्न ब्लॉक संयोजकों—अविनाश सिंह, ऋचा सिंह, अभिजीत यादव, सुधाकर सिंह, सिद्धार्थ प्रज्ञादीप, चंदन सिंह, वरुण दुबे, विनोद मौर्य, राहुल भारद्वाज, सुशील राय, चतुर्भुज सिंह, राकेश रंजन, सुशांत शुक्ला, कृष्णानंद राय, मणिकांत चौबे—ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम में यूटा जिलाध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह का नेतृत्व उल्लेखनीय रहा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा—
“महासंघ अपने विद्यालय और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बनाने हेतु कृतसंकल्पित है। यही संकल्प गाजीपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”



