धरम-करमब्रेकिंग न्यूज
हथियाराम मठ में चतुर्मास पर नहीं जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

जखनियां (गाजीपुर)। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में इस बार चतुर्मास अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटेगी। कोरोना महामारी को लेकर मठ प्रबंधन ने यह निर्णय किया है। हालांकि अनुष्ठान संपादित होगा।
महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने बताया कि मठ की परंपरा के अनुसार अनुष्ठान पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि बरसात के चौमासे में जीव कल्याण निमित्त प्राचीन काल से सनातनी साधु संत किसी एक विशेष स्थान पर प्रवास कर चातुर्मास व्रत करते हैं। वह स्वंय ज्योतिर्लिंगों के बाद सिद्धपीठ हथियाराम मठ में चतुर्मास करते हैं। उस अवसर पर दो माह आषाढ़ पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक अति रूद्र महायज्ञ सहित अन्य अनुष्ठान होते हैं। उसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।