ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

हटाई गईं कुल 182 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां और सहायिकाएं

गाजीपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों की 82 कार्यकर्त्रियां और 100 सहायिकाएं हटा दी गईं हैं। यह कार्रवाई उनकी 62 साल की उम्र पूरी होने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें—…और लूट के बाद होती दारू पार्टी                                        

इनमें सर्वाधिक मामला बिरनो ब्लाक का है। जहां 17 कार्यकर्त्री और 19 सहायिका कार्य मुक्त हुईं हैं। दूसरे नंबर पर जखनिया ब्लाक है। वहां पांच कार्यकर्त्रियां तथा 28 सहायिकाएं हैं। इस क्रम में तीसरे नंबर पर रेवतिपुर ब्लाक हैं। उस ब्लाक में 15 कार्यकर्त्री तथा 17 सहायिकाएं कार्य मुक्त की गईं हैं जबकि 31 के आंकड़े के साथ सैदपुर चौथे नंबर पर है। उनमे 15 कार्यकर्त्रियां व 16 सहायिकाएं हैं। मरदह में तीन कार्यकर्त्री- तीन सहायिका, बारचवर 1-4, देवकली 6-4, करंड़ा 3-2, सादात 3-4, सदर 3-2, के अलावा कासिमाबाद ब्लाक में सात कार्यकर्त्री कार्य मुक्त हुईं हैं।

…और चार ब्लाकों में कोई नहीं

इस क्रम में चार ब्लाक ऐसे भी हैं जहां कोई भी कार्यकर्त्री अथवा सहायिका कार्य मुक्त नहीं की गई है। इनमे मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, मनिहारी, जमानियां तथा भदौरा ब्लाक शामिल है जबकि शहरी क्षेत्र की मात्र एक साहायिका इस कार्रवाई के दायरे में आई है।

कार्य मुक्ति की कार्रवाई शासन के आदेश पर की गई है। कार्यमुक्त कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं का कार्यभार अगल-बगल की कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं को सौंपी गई है।–दिलीप कुमार पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी।   

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker