ताजा ख़बरें

सैकड़ों शिक्षकों की आवाज़ बने अनंत सिंह – अवरुद्ध वेतन दिलाने के लिए उठाई गाज़ीपुर में जोरदार लड़ाई

गाजीपुर। आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद गाज़ीपुर के सैकड़ों शिक्षक जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में एकजुट होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

शिक्षकों ने अगस्त माह का रुका हुआ वेतन तत्काल जारी करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। यह अवरुद्ध वेतन शासन के आदेश पर यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल, फैमिली आईडी और छात्र नामांकन जैसे विभागीय कार्य समय पर पूर्ण न होने के कारण रोक दिया गया था।

जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने स्पष्ट कहा कि – “शिक्षक पढ़ाई में अपनी पूरी निष्ठा से लगे रहते हैं, उनका वेतन रोकना अन्याय है। जब तक अंतिम शिक्षक को उसका हक नहीं मिलेगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि किसी भी शिक्षक का वेतन रुकेगा नहीं। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अतिशीघ्र आदेश जारी किया जाएगा, साथ ही सभी शिक्षकों से विभागीय कार्य शीघ्र पूरा करने की अपेक्षा की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजयनारायण यादव, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य सुरेश चौरसिया, रमाकांत जायसवाल, अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा, हरिद्वार सिंह सहित कई शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker