सुहेलदेव एक्सप्रेस से वंचित यात्रियों को टिकट के पैसे नहीं होंगे वापस

गाजीपुर(सुजीत सिंह प्रिंस)। सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम उस वक्त हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, जब सुहेलदेव एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे करीब 500 यात्रियों को पता चला कि ट्रेन तो एक घंटे पहले ही छूट चुकी है। आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। यात्रियों को शांत करने की गरज में स्टेशन कर्मचारियों ने टिकट के पैसे की वापसी और अन्य ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति संबंधी अपनी परेशानी लिखित रूप से देने की बात कही।
यह भी पढ़ें—बेचारे शिक्षक! अवकाश के लिए देते रिश्वत
दरअसल कुछ दिनों पहले कई ट्रेनों के छूटने के टाइम में परिवर्तन किया गया था। सुहेलदेव एक्सप्रेस पहले शाम चार बजे रवाना होती थी जोकि अब तीन बजे ही छूट जाती है। जिन यात्रियों को इसकी जानकारी थी उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं हुई पर करीब 500 यात्री ऐसे रहे जो इस बात से बेखबर थे। ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने हंगामा कर स्टेशन मास्टर के कार्यालय का घेराव कर दिया।
इस मामले में पता चला कि यात्रियों से मिले लिखित आवेदन को डिविजन कॉमर्शियल कार्यालय वाराणसी भेज दिया जाएगा। वहीं, डीसीएम (सीनियर डिविजन कॉमर्शियल मैनेजर) संजीव शर्मा ने रेलवे नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दिनों ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे। साथ ही रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन और कॉल सेंटर से भी इस बाबत जानकारी दी जा रही थी। ऐसे में इन यात्रियों के किसी भी क्लेम पर सुनवाई नहीं की जाएगी। ना ही इनके टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। साथ ही इस टिकट पर किसी अन्य ट्रेन से सफर करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।