ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निकलेगी रथयात्रा

गाजीपुर।हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जा रही है, लेकिन कड़ी शर्तो के साथ। जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के दौरान पुरी के राजा गजपति महाराज ने सोने के झाडू से सफाई करके ‘छेरा-पहंरा' की रस्म अदा की। सुप्रीम कोर्ट ने कल कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी गई। रथयात्रा के दौरान पुरी शहर में सोमवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहंगे।