सुकून की खबर: गंगा में बढ़ाव रुकने के संकेत

गाजीपुर। गंगा तटीय इलाकों के लिए सुकून की खबर है। बढ़ाव में ठहराव के संकेत मिलने लगें हैं।
हालांकि शनिवार की शाम जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी था। पांच बजे जिला मुख्यालय पर 60.93 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया। बाढ़ विभाग के एक्सईएन राजेश शर्मा ने बताया कि प्रयागराज से मिली सूचना के मुताबिक शाम तक गंगा में एक सेंटीमीटर घटाव हुआ है।
यह भी पढ़ें—शिक्षा माफिया के लिए नेता बने “पारस”
उम्मीद है कि वहां घटने की रफ्तार और बढ़ेगी। यमुना में भी बढ़ाव की रफ्तार घट कर प्रति घंटा दो से एक सेंटीमीटर पर आ गई है। इस हिसाब से गंगा में यमुना का दबाव अपेक्षाकृत कम होगा। इं. शर्मा ने बताया कि माताटीला डैम से छोड़ा गया साढे पांच लाख क्यूसेक पानी भी लगभग आ चुका है। इस दशा में प्रयागराज के आगे भी पानी का दबाव एक तरह से नहीं ही रह गया है। गनीमत यह भी है कि गंगा में नीचे भी पानी का खिसकाव हो रहा है। घाघरा में घटाव शुरू हो गया है। एक सवाल पर इं. शर्मा नें कहा कि मध्यप्रदेश में अगर भारी बारिश होती भी है तो गंगा का जलस्तर यथास्थिति में ही रह सकता है।
