सीबीएसई बोर्ड: चार मई से शुरू होगी परीक्षा

गाजीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2021 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा चार मई से शुरू होगी और दस जून को खत्म होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा पहली मार्च से होगी जबकि परीक्षा रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित होगा।
इस आशय की घोषणा गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की। इस घोषणा पर गाजीपुर के छात्र और अभिभावकों ने संतोष जताया है। उनका कहना है कि अब यह निश्चित हो गया कि उनका साल बर्बाद नहीं होगा।
गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन में स्कूल बंद रहे बावजूद शिक्षकों ने इंटरनेट, स्मार्ट फोन के जरिये और नवंबर से कक्षाएं संचालित कर पढ़ाई जारी रखी। इसमें छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी पूरा सहयोग किया। फिर बोर्ड ने 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती कर दी है। इस दशा में छात्रों को परीक्षा के लिए अपनी तैयारी पूरी करने का पर्याप्त मौका मिल जाएगा।
गाजीपुर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या करीब 40 है। इनके अलावा सेंट्रल स्कूल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय भी है।