साल भर बाद छात्र को फिर मारे गोली, मामला चंदनी गांव का

गाजीपुर। सहजानंद कॉलेज के छात्र प्रशांत राय(23) को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित युसूफपुर-नोनहरा मार्ग पर मंगलवार की देर शाम की है। प्रशांत का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गोली सीने के बाएं हिस्से में लगी है। प्रशांत मुहम्मदाबाद कोतवाली के चंदनी गांव का रहने वाला है। एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेष नाथ सिंह ने घटना की पुष्टि की। बताए कि इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रशांत पर पिछले साल आठ अगस्त को भी गोली चली थी। तब उसके गांव के ही एक युवक को नामजद किया गया था।
यह भी पढ़ें–मासूम भाई-बहन की लाश और…
प्रशांत के बड़े भाई मोनू राय ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य मिलानपुर उर्फ मड़ियांवडीह में रहते हैं। प्रशांत अपने दो साथी आशीष राय (नारायणपुर) तथा सत्यम राय (शेरपुर) के संग बाइक से चंदनी लौट रहे थे। उसी बीच बाइक सवार दो हमलावरों ने ओवरटेक किया। उसके बाद प्रशांत पर फायर कर वह आगे निकल गए। प्रशांत बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। पिछले साल उस पर तब गोली चली थी, जब वह अपने गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था। प्रशांत चंदनी के पूर्व प्रधान सुर्दशन राय का भतीजा है।
