साथी की रिहाई के बावजूद वकीलों की हड़ताल जारी

गाजीपुर। साथी की रिहाई के बाद भी वकीलों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। वह एसडीएम सदर प्रभास कुमार के निलंबन की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इसके लिए वह तीसरे दिन बुधवार को भी हड़ताल पर रहे और जुलूस निकाले। एसडीएम कार्यालय के सामने धऱना-प्रदर्शन किए। मौके पर पहुंचे एएसडीएम मंशा राम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप एसडीएम सदर के निलंबन, सदर तहसील के सकरताली से गुजर रहे प्रस्तावित फोर लेन के लिए अधिग्रहित भूमि के विवाद के निस्तारण तक निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें–मुख्तार के भाई सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
सिविल बार अध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के अंत में तय हुआ कि 15 अक्टूबर को भी संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी। मालूम हो कि सकरताली गांव के रहने वाले वकील रघुपति यादव को फोर लेन निर्माण कार्य जबरिया रोकने के आरोप में बीते रविवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद ही वकील एकदम से उबल पड़े थे। इसी बीच मंगलवार की शाम रघुपति यादव को रिहा कर दिया गया। संघर्ष समिति में सिविल, कलेक्ट्रेट तथा सेंट्रल बार शामिल है।