अपराधब्रेकिंग न्यूज
ससुराल में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, आत्महत्या का मामला

गाजीपुर। ससुराल में युवक की लाश मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकती मिली। वाकया सैदपुर कोतवाली के महुलिया गांव का है। युवक जितेंद्र चौहान (35) मूलतः उसी क्षेत्र के टांडा बैरख गांव का रहने वाला था लेकिन पत्नी तथा तीन संतानों संग महुलिया में ही रहता था।
यह भी पढ़ें–…पर चौकी इंचार्ज भी महफूज नहीं रहे
जितेंद्र सोमवार की देर शाम घर से निकला था। सुबह परिवारीजनों को सूचना मिली कि गांव से गुजर रही गांगी नदी किनारे बबूल की डाल से उसकी लाश लटक रही है। एसएचओ सैदपुर रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। जितेंद्र पेशे से मजदूर था और इधर कोरोना के चलते बेकारी के चलते अवसादग्रस्त हो गया था।