सर्विलांस के जरिए वाहन लुटेरों तक पहुंची पुलिस, पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। सर्विलांस के जरिए पुलिस को बुधवार की देर शाम बड़ी कामयाबी मिली। पांच दिन पहले लूटी गई स्कार्पियो सहित पांच लुटेरे पकड़े गए। उनके कब्जे से मय कारतूस देशी पिस्तौल तथा तमंचा भी बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें—फैसला: बाप, बेटे और बहू को कैद
गिरफ्तार लुटेरों को पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सामने पेश किया। बताए कि लुटेरों ने बीते 21 अगस्त को वाराणसी से स्कार्पियो बुक की। उसे लेकर वह सभी गाजीपुर आए और रात साढ़े नौ बजे थाना नोनहरा के तलिया मोड़ पर लघुशंका के बहाने स्कार्पियो रुकवाए और चालक इंद्रजित सिंह निवासी महेशपुर थाना मंडुआडीह वाराणसी को धक्का देकर नीचे गिरा दिए। उसके बाद स्कार्पियो लेकर उजियार-भरौली (बलिया) के रास्ते बक्सर (बिहार) पहुंचे। जहां थाना मुफस्सिल स्थित पांडेय पट्टी में शुभम साव की राइस मिल में स्कार्पियो खड़ा कर दिए। पुलिस कप्तान के अनुसार लुटेरे बुधवार को स्कार्पियो (यूपी65एएच1111) लेकर फिर उसे मऊ में बेचने के लिए गाजीपुर में कासिमाबाद के रास्ते निकले लेकिन कादीपुर पेट्रोल पंप के कुछ आगे मंदिर के पास नोनहरा पुलिस और सर्विलांस टीम उन्हें धर दबोची।

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस लुट में शामिल सभी पांच अभीयुक्तों को धर दबोचा गया। इनमें शुभम साव सहित विशाल कुमार नटराज शिवदासपुर और अनुप कुमार वर्मा बिंद बस्ती शिवदासपुर थाना मंडुआडीह वाराणसी के अलावा विक्कू कुमार यादव चक्की थाना ब्रह्मपुर बक्सर और अरविंद कुमार सिंह उर्फ राणा नारायणपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। पुलिस कप्तान ने बताया कि लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस को उस फोन नंबर से मदद मिली जिससे वाराणसी में स्कार्पियो बुक कराई गई थी।