[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

सपा समर्थित प्रत्याशी की ग्राम पंचायत में फिर पहुंची जांच टीम

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी मदन यादव की ग्राम पंचायत अधियारा ब्लॉक जमानियां में फिर रविवार को जांच टीम मय पुलिस फोर्स पहुंची और पिछले सत्र में कराए गए कार्यों की जांच की। पिछले सत्र में मदन यादव की पुत्री रेनू यादव प्रधान थीं जबकि मौजूदा सत्र में मदन यादव प्रधान हैं। जांच टीम दूसरी बार ग्राम पंचायत में पहुंची थी।

हालांकि सपा के लोग इसे बेजा सियासी दबाव से जोड़ रहे हैं जबकि अधिकारियों का कहना था कि यह जांच हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। जांच टीम सीसी रोड, शौचालय, आंगनबाडी, आवास सहित मनरेगा से कराए गए कार्यों को देखी। प्राइमरी स्कूल कैंपस में ग्राम पंचायत के लोगों को एकत्र कर विकास कार्यों के बाबत पूछताछ की। उसीक्रम में शौचालयों, आंगनबाड़ी भवन, आवासों का भौतिक सत्यापन की। फिर मनरेगा के मद से कार्यों को भी परखी।

तीन सदस्यीय जांच टीम में एसडीएम जमानियां भारत भार्गव, डीडीओ भूषण कुमार तथा पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के इंजीनियर संजीव के अलावा बीडीओ जमानियां अरूण कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक इंद्रप्रताप सिंह तथा प्रदीप कुमार थे।

मालूम हो कि बीते 22 मार्च को भी जांच टीम पहुंची थी। फिर 23 मार्च को अधिकारी बुलडोजर लेकर मदन यादव के घर धमक गए थे। तब पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में पहुंचे सपा नेताओं के कड़े प्रतिकार के बाद अधिकारी बैक फुट पर हो गए थे। उनका कहना था कि मदन यादव को चुनाव मैदान से हटाने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा के इशारे पर यह सब हो रहा है।

यह भी पढ़ें– प्रधानजी का खेल ऐसा कि…

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button