सपा ने किया गिरफ्तारी देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान, साफा बांध हुआ माल्यार्पण

गाजीपुर। बेशक समाजवादी पार्टी अपने समर्पित, जुझारू कार्यकर्ताओं के सम्मान को लेकर बराबर संजीदा रहती है। शुक्रवार को लोहिया भवन में कार्यक्रम आयोजित कर उन 37 पार्टीजनों को साफा बांध और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्थानीय जनमुद्दों को लेकर बुधवार को डीएम को ज्ञापन देने की कोशिश में जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस की लाठियां खाए थे और गिरफ्तारी दी थी। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह और वरिष्ठ नेता जैकिशुन साहू ने उन सभी को साफा बांधा और माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम एमपी सिंह को आड़े हाथों लिया गया। कहा गया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर पार्टीजनों का ज्ञापन न लेकर डीएम ने हठवादिता दिखाई। उनका यह रवैया सरासर अलोकतांत्रिक रहा।
यह भी पढ़ें–…वरना जिंदा दफन हो जाते तीन मासूम
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि डीएम का स्थानीय जनसमस्याओं से संबंधित ज्ञापन न लेना जनसमस्याओं की अनदेखी करना है। यह उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है। अपराध बढ़ रहे हैं। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं। लूट, अपहरण, हत्या, डकैती की घटनाएं रोज हो रही हैं। सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। हैरानी यह कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की जगह सरकार इनके विरुद्ध आवाज उठाने वालों पर मुकदमे लादे जा रही है। लाठियां बरसा रही है।
पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है। उसका एकमात्र काम विरोधी दल के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाना रह गया है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय कुमार, सुदर्शन यादव, गोपाल यादव, निजामुद्दीन खां, अशोक बिंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बृजदेव खरवार, बजरंगी यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या, डॉ समीर सिंह, दिनेश यादव, राकेश यादव, रामवचन यादव, परशुराम बिंद, रविंद्र यादव, आशा यादव, विभा पाल, रीना यादव, असलम खां, आत्मा यादव, तहसीन अहमद, गुड्डू यादव,कमलेश यादव, सिकन्दर कनौजिया, अनिल यादव, अभिनव सिंह, सुखपाल, अमित ठाकुर, अमित सिंह लालू, सदानंद कनौजिया, राहुल सिंह, नन्हें, आजाद राय, अशोक यादव, नीतिश खरवार, चंद्रिका यादव, रमेश यादव, कन्हैया यादव, दिनेश यादव आदि थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।