स्वास्थ्य

सचिवों ने मांगी मेडिकल किट

कासिमाबाद (गाजीपुर) : विकासखंड के सभी सचिवों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह को कोरोना से बचाव के लिए पत्रक देकर मेडिकल किट व सुरक्षा उपाय की मांग की। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिला मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव से विकास खंड कासिमाबाद ही नहीं, जनपद के सभी सचिव भयभीत हैं। अत: उनको बचाव हेतु सभी मेडिकल किट मुहैया कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी सचिव मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय निर्माण, राशन कार्ड बनाना, जॉब कार्ड बनाना, वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन बनाना व उनका सत्यापन, राशन की दुकानों पर राशन वितरण कार्य, ग्राम पंचायतों में माइक्रो एटीएम से धननिकासी कार्य, सामूहिक विवाह सत्यापन कार्य इसके अलावा कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, जन्म मृत्यु पंजीकरण आदि महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। इधर विकासखंड में विगत कई दिनों से प्रत्येक ग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे सचिवों को व्यापक सुरक्षा, मेडिकल किट की आवश्यकता है। विगत तीन महीनों से लॉकडाउन में जनपद के सभी सचिवों ने पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया है। सचिवों को कोरोना वारियर मानते हुए 50 लाख की बीमा भी आवश्यक है। सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी से मांग की कि प्रत्येक सचिव को पीपीई किट व एन95 मास्क उपलब्ध कराया जाय। ब्लॉक में आने वाले सभी फरियादियों की थर्मल स्केनिग कराई जाय, विकासखंड मुख्यालय पर सैनिटाजर व मास्क की पर्याप्त व्यवस्था किया जाय। इसके अलावा ब्लॉकों पर अनावश्यक विभागीय बैठके आयोजित न की जाय। प्रतिनिधि मंडल में अजय मिश्र, रमेश चंद्र, धनंजय यादव, प्रदीप प्रभाकर, अजीत गौतम, अभिमन्यु, संजय कुमार, विवेक रंजन, अम्बरीष सिंह, विकास सिंह, बृजेश पाल, राकेश यादव, विजय यादव, चंद्रिका प्रसाद, इरशाद आलम, सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार व सतीश कुमार आदि थे।

Related Articles

Back to top button