अपराधब्रेकिंग न्यूज
शराब के नशे में धुत युवक की सड़क हादसे में मौत, दो साथी घायल

गाजीपुर। शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। हादसा खानपुर थाना क्षेत्र के फरीदहा गांव के पास गुरुवार की रात हुई। तीनों युवक उसी क्षेत्र के घोघवां गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें—मंत्रीजी की मौजूदगी, गुरुजी की नौकरी नक्की
वह शराब की तलब पूरी करने के लिए खानपुर बाजार में पहुंचे थे। वापसी में उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक राकेश कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे विपिन प्रसाद भाई कुमार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। मृत युवक के परिवार वाले रात में ही अंतिम संस्कार कर दिए। वह परिवार का अकेला कमासुत था। चश्मदीदों के मुताबिक उनकी बाइक तेज रफ्तार थी। अचानक स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण चूक गया और बिजली के खंभे में टकरा गई।