खेलब्रेकिंग न्यूज

विवेक और कृति 100 मीटर दौड़ में अव्वल

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में शनिवार को नेहरू स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में विवेक कुमार प्रथम दूसरा स्थान सत्यवीर सिंह तथा राहुल गुप्त तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी तरह 200 मीटर की स्पर्धा में अमित यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय तथा राहुल गुप्त तृतीय, 400 मीटर में अमित यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय, पिंटू राजभर तृतीय, 800 मीटर की स्पर्धा में रोहित राजभर प्रथम, सूरज चौधरी द्वितीय, भुवाल सिंह यादव तृतीय,1500 मीटर की स्पर्धा में छोटेलाल कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार यादव द्वितीय तथा संजय यादव तृतीय, 3000 मीटर में पवन कुमार प्रथम, कृष्ण बिहारी चौधरी द्वितीय, सूरज चौधरी तृतीय तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर स्पर्धा में कृति तिवारी प्रथम, रानी कनौजिया द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 200 मीटर में सोनम यादव प्रथम, प्रीति तिवारी द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 400 मीटर में सुमन यादव प्रथम, अमोली यादव द्वितीय, बिट्टू शर्मा तृतीय, 800 मीटर में अमोली यादव प्रथम, संगीता खरवार द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में संगीता खरवार प्रथम, अमोली यादव द्वितीय व अंशु तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि वालीबाल प्रतियोगिता में विकासखंड भदौरा प्रथम, विकासखंड मरदह द्वितीय, तथा भारोत्तोलन में रीना प्रथम, चंदा पासवान द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अतुलनीय प्रतिभा और कुशाग्र कुशलता के धनी इस जनपद की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रौशन करें। यह हम सभी के लिए सम्मान और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग और प्रेरणा के प्रति हम सदैव तैयार हैं।

इस अवसर पर एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह थे। इस मौके पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, रामेश्वर तिवारी, रविकांत सिंह आदि थे। प्रतियोगिता के आयोजन संचालन मे नागेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार गोस्वामी, शमशेर बहादुर सिंह, योगेंद्र राम, सिद्धार्थ, राधेश्याम यादव, अशोक कुमार सिंह, दिनेश यादव, आदिल, चंद्रभान सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें—भाजपा: अध्यक्षजी! बतिया साचे बा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker