अपराधब्रेकिंग न्यूज

विवाहिता को गोली मार खुद की कनपटी में गोली उतारने वाले युवक की मौत

गाजीपुर। करंडा थाने के उधरनपुर में पड़ोसन को गोली मारकर खुद के सिर में गोली उतारने वाले युवक नितेश राजभर (22) की बुधवार को देर रात बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई जबकि उसकी पड़ोसन सुमन राजभर (28) की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका भी इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उसकी बायीं आंख में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें–पुलिस चौकी इंचार्ज पर भाजपाई खफा

बुधवार की दोपहर हैंडपंप पर नहाते समय नितेश ने सुमन को गोली मारी थी और फिर घटनास्थल से कुछ दूर भाग कर बंसवारी में पहुंचकर नितेश खुद की दाहिनी कनपटी से सटाकर गोली दाग दिया था। दोनों को जिला अस्पताल से बीएचयू  ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। सुमन के पति जिऊत राजभर ने नितेश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच काफी दिनों से संबंध थे लेकिन इधर कुछ दिनों से सुमन उससे दूरी बनाने लगी थी। इससे नितेश बेचैन हो गया था। पांच दिन पहले वह सुमन से मिलने उसके घर में घुस गया था। तब सुमन के शोर मचाने पर उसके ससुरालियों ने उसकी खूब लानत-मलानत की और फिर घर से भगा दिया था। उस घटना के बाद से नितेश इंतकाम की आग में झुलसने लगा और मौका देख कर दोबारा सुमन के पास पहुंच कर उसे गोली मारी थी। हालांकि पुलिस अभी तक घायल सुमन का बयान नहीं ले पाई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker