ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

विधायक ने एसडीएम सेवराईं को हटवाया, अब विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट से अटैच

गाजीपुर। जमानियां विधायक सुनीता सिंह की नाखुशी एसडीएम सेवराईं विक्रम सिंह पर भारी पड़ी। उन्हें डीएम एमपी सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया। उनकी जगह एसडीएम कासिमाबाद रहे रमेश मौर्य को सेवराईं भेजा गया है जबकि एसडीएम कासिमाबाद की जिम्मेदारी भारत भार्गव को दी गई है। एसडीएम के पद पर उनकी यह पहली तैनाती है। प्रदेश प्रशासनिक सेवा में आने के बाद प्रशिक्षु के रूप में बतौर भांवरकोल बीडीओ का काम देखे। बीते 22 सितंबर को उन्हें कलेक्ट्रेट में बुलाकर डिप्टी कलक्टर का काम दिया गया था।

यह भी पढें–जिला पंचायतः सड़कों की मजबूती पर जोर

उधऱ सेवराईं एसडीएम के पद से विक्रम सिंह की विदाई सियासी हलके में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि जमानियां विधायक सुनिता सिंह हर बुधवार को तहसील मुख्यालय पर आमजन के लिए अपनी उपलब्धता सुनिश्चित की हैं। उसी क्रम में एसडीएम सेवराईं विक्रम सिंह की सुस्ती खटकने लगी। उन्होंने डीएम एमपी सिंह से इसकी चर्चा की और अब विक्रम सिंह का हटना उसी से जोड़ा जा रहा है।

विक्रम सिंह की जगह एसडीएम सेवराईं बनाकर भेजे गए रमेश मौर्य की छवि सुलझे और कर्मठ अफसर की है।    

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker