रेवतीपुर के प्रमुख समाजसेवी उमापति राय का कोरोना से निधन

गाजीपुर। कोरोना ने गाजीपुर में एक और बली ले ली। रेवतीपुर की बहोरिक राय पट्टी के रहने वाले प्रमुख समाजसेवी उमापति राय (66) का शनिवार को निधन हो गया। देर शाम उनका दाह संस्कार वाराणसी के हरीशचंद्र घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र अरुण राय झल्लन ने दी।
यह भी पढ़ें—बदमाशों ने जलपान के बाद दागी थी गोली
उमापति राय कोरोना की जद में आ गए थे। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें बीते 11 सितंबर को वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। उमापति राय जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के बेहद करीब थे। इलाज के दौरान श्री सिन्हा प्राय: फोन कर उनकी तबीयत की जानकारी लेते रहते थे। उमापति राय के निधन की खबर मिलने के बाद शहर स्थित चंद्रशेखर नगर रौजा में उनके आवास पर शुभेच्छुओं, मित्रों, परिचितों की भीड़ जुटने लगी थी। उमापति राय के निधन को जोड़ कर गाजीपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 पर पहुंच गई है जबकि अब तक कुल तीन हजार 784 लोग संक्रमित और इनमें 1540 लोग दुरुस्त भी हो चुके हैं।
