अपराधब्रेकिंग न्यूज

राह में रोड़ा बने ग्रामीणों पर फायर झोंक भागे पशु तस्कर, एक जख्मी

गाजीपुर। दुस्साहसी पशु तस्कर राह का रोड़ा बने ग्रामीणों पर फायर झोंक भाग निकले। अचानक फायरिंग में ग्रामीण मुलायम पासी (20) घायल हो गया। घटना नंदगंज थाने के देवसिया ताल में मंगलवार की आधी रात की है। घायल का उपचार ट्रामा सेंटर बीएचयू में हो रहा है। उसके पेट में गोली लगी है। वह उसी क्षेत्र के डिहिया गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें–पुलिस सपाइयों को लठियाई फिर…

रात के अंधेरे में तस्कर हांका लगा कर गंगा की ओर ले जा रहे थे। उनकी संख्या तीन थी। उन पर नजर पड़ी तो मुलायम पासी अपने तीन-चार साथियों को लेकर उनके रास्ते आ गए। तस्करों को पशुओं के साथ रोक लिए। उसी बीच मुलायम पासी ने पीआरबी-112 को फोन लगाने लगा। यह देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसमें एक गोली मुलायम को सीधे जा लगी। तस्करों की औचक फायरिंग से मुलायम के साथी भी अपने बचाव में इधर-उधर भाग निकले। उधर मौका देख तस्कर भी अंधेरे में लापता हो गए।

एसओ नंदगंज राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

जानकारों की मानी जाए तो तस्कर इलाकाई रहे होंगे। उन्हें इलाके की पूरी भौगोलिक जानकारी थी। यही वजह रही कि वह फायरिंग के बाद अंधेरे में सहजता से निकल लिए। एक चर्चा यह भी है कि पशु तस्करों की राह रोकने वाले उनसे वसूली करने के फेर में थे और वह आए दिन ऐसा करते रहते हैं। एसओ नंदगंज ने कहा कि इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार की सख्ती से पशु तस्करों ने भी अपनी रणनीति बदली है। वह परंपरागत रास्ते और वाहन छोड़ खेत-खलिहान से गुजरने वाली पगडंडियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस कर्मी भी उनसे सुविधा शुल्क की वसूली का तरीका बदले हैं। संबंधित बिट के सिपाही इसके लिए इलाकाई लोगों खासकर दबंग युवकों को लगा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker