[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

राधेमोहन सिंह के बेटे अनिकेत ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को दिया सम्मान

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के बीच की तनातनी भले जगजाहिर है लेकिन राधेमोहन सिंह के छोटे बेटे अनिकेत सिंह के दिल में ओमप्रकाश सिंह के लिए पूरा सम्मान है। इसका अंदाजा शनिवार को मिला। मौका था बिरनो क्षेत्र के जरगो में शिवराज पहलवान की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम का।

मंच पर सपा के लगभग सभी दिग्गज विराजमान थे। अपने संबोधन में अनिकेत शिवराज पहलवान को नमन करने के बाद मंचासीन नेताओं में सबसे पहले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का ससम्मान नाम लिए। उन्हें युवा और छात्र नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत बताए। फिर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का नाम लिए। उनसे अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए बताए कि उनके पिताश्री के दिल में काशीनाथ यादव के लिए क्यों और कैसे अप्रतिम सम्मान है। बल्कि यह भी बताए कि पिताश्री उन्हें अपना संकटमोचक मानते हैं। फिर वह  विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव पर आए। उनके पिता पूर्व मंत्री स्व.कैलाश यादव का जिक्र करते हुए बताए कि उनकी महानता का पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह प्रायः चर्चा करते रहते हैं। उसीक्रम में अनिकेत ने पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव को भी अपने परिवार का हितैषी बताया। उसके बाद पूर्व विधायक कालीचरण राजभर का भी आदर से नाम लिए। साथ ही यह कहते हुए कार्यक्रम में मौजूद मटरू पहलवान, उदयवीर पहलवान, रामलाल पहलवान सहित अन्य पहलवानों को अपने लिए ताली बजवाने को बाध्य कर दिए कि पहलवानों को नाम के आगे उनकी जातीय उपाधि नहीं बल्कि पहलवान जोड़कर संबोधित किया जाता है।

शब्द संयोजन, प्रासंगिक कथ्य, स्पष्ट उच्चारण और अपनी देह भाषा से ऐसा नहीं लगा कि अनिकेत सिंह का यह पहला मंचीय उद्बोधन था। तब कोई हैरानी नहीं कि गाजीपुर में वरिष्ठ नेताओं के वंशजों में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का यह बेटा आगे चल कर सब पर भारी पड़ेगा। कम से कम कुशल वक्ता के रूप में…।   

यह भी पढ़ें– हत्या: प्रतिशोध कि कुछ और

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button