अपराधब्रेकिंग न्यूज
मौसी की शादी में आए दो मासूम ट्रेन से कटे

गाजीपुर। मौसी की शादी में ननिहाल आए दो मासूम ट्रेन से कट गए। यह हृदय विदारक घटना शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह हुई। घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया।
यह भी पढ़ें–ओह! फांसी के फंदे पर झूल गया
शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले सगीर मियां की छोटी बेटी की शादी है। उसमें शामिल होने के लिए दोनों बड़ी बेटी अपनी ससुराल तिरहीपुर थाना बरेसर से दो साल के बेटे अहद और दूसरी बेटी कासिमाबाद थाने के राजापुर कटया से तीन साल की बेटी अरसिता को लेकर मायके आई थीं। उनकी दोनों संतानें खेलते-खेलते रेल पटरी पर चली गईं। उसी बीच अप लाइन में सारनाथ एक्सप्रेस गुजरी और वह दोनों उसकी चपेट में आ गईं।