अपराधब्रेकिंग न्यूज
मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों की बाइक पलटी, एक मरा और दूसरा घायल

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में आलोक राजभर की मोबाइल छीन कर भाग रहे मोबाइल स्नेचरों की बाइक अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई जिससे एक स्नेचर राजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी विमल किशोर जख्मी हो गया। वहीं तीसरा फरार होने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें—ओह! गोविंदा गया वैकुंठधाम
घटना उस वक्त की है जब चुरामनपुर नहर पुलिया के पास गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे उसी गांव के आलोक राजभर अपने मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उनका मोबाइल छीन भागने लगे। उसी हड़बड़ी में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गड्डे में पलट गई।

तीनो मोबाइल स्नेचर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ही बरिखपुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। मौके से फरार तीसरा मोबाइल स्नेचर का नाम झंखड़ी है।