मुख्तार के होटल को ध्वस्त करने का काम शुरू, काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के होटल गजल को ध्वस्त करने का काम रविवार की सुबह पौने सात बजे शुरू हो गया। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। ध्वस्तीकरण के लिए पांच पोकलेन, एक जेसीबी सहित काफी संख्या में मजदूर लगे हैं। एहतियातन होटल की ओर जाने वाले रास्तों पर यातायात रोक दिया गया है। होटल को ध्वस्त करने का काम ऊपर के तल से शुरू हुआ। भूतल पर बरामदा, सीधे सड़क से जुड़ी सीढ़ी और उत्तरी अलंग का पूरा हिस्सा टूटना है।
यह भी पढ़ें–सरनामी बदमाश धनजी पुलिस के हाथ लगा
मालूम हो कि शनिवार की शाम डीएम एमपी सिंह की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड इस आशय का फैसला दी थी। फैसले की प्रति होटल गजल और मुख्तार के पैतृक आवास यूसुफपुर स्थित फाटक पर भी चस्पा दी गई थी। उसके साथ ही होटल के भूतल की दुकानों को भी खाली करा दिया गया था।
होटल को ढहाने का पहला आदेश बीते आठ अक्टूबर को सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने दिया था। उन्होंने मास्टर प्लान के तहत स्वीकृत नक्शे के अतिक्रमण के आरोप में होटल के भूतल के कुछ हिस्से और ऊपरी तल के पूरे हिस्से को ध्वस्त करने को कहा था। इसके लिए उन्होंने होटल मालिकानों को एक सप्ताह की मोहलत दी थी। एसडीएम आदेश को मालिकानों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जहां व्यवस्था दी गई कि याचि सामान्य प्रक्रिया के तहत आए। उसके बाद होटल मालिकान की ओर से बीते 22 अक्टूबर को एसडीएम के फैसले को डीएम कोर्ट में चुनौती दी गई। डीएम एमपी सिंह ने अपनी अगुवाई में आठ सदस्यीय बोर्ड गठित कर मामले की सुनवाई शुरू की और एसडीएम सदर के फैसले को बहाल रखा और होटल मालिकानों की अपील को खारिज कर दिया।