अपराधब्रेकिंग न्यूज
मुख्तार के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र की बिल्डिंग पर सुनवाई अब पांच को

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र की बिल्डिंग के मामले पर डीएम एमपी सिंह की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड अब पांच दिसंबर को सुनवाई करेगी। सोमवार को अवकाश के कारण सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़ें–सपा के पूर्व सांसद का दावा
मालूम हो कि गणेशदत्त मिश्र के पिता और मां के नाम पर शहर से बिल्कुल सटे रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में मकान है। प्रशासन के अनुसार मास्टर प्लान के नियमों का अतिक्रमण कर उसका निर्माण हुआ है। इस सिलसिले में एसडीएम सदर उनका पक्ष सुनने के बाद मकान के अतिक्रमण वाले हिस्से को ढहाने का आदेश दे चुके हैं। श्री मिश्र उस आदेश को डीएम कोर्ट में चुनौती दिए हैं। जहां डीएम की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड उसकी सुनवाई कर रही है।