अपराधब्रेकिंग न्यूज

मुख्तार के करीबी प्रापर्टी डीलर के असलहे लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के अति करीबी प्रापर्टी डीलर गणेश मिश्र की राइफल व पिस्टल का लाइसेंस डीएम एमपी सिंह ने निलंबित कर दी है।

यह भी पढ़ें—सपाइयों की पुलिस से झड़प

शहर के श्रीराम कॉलोनी रौजा निवासी गणेश मिश्र के नाम 315 बोर की राइफल तथा 32 बोर की पिस्टल का लाइसेंस जारी है। शहर कोतवाल दिलीप कुमार ने गणेश मिश्र को मुख्तार गैंग का सदस्य घोषित करते हुए उनके दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश बीते दस सितंबर को की थी। कहा जाता है कि कभी गणेश मिश्र की कोई हैसियत नहीं थी। उसके पास चलने के लिए मात्र एक दो पहिया वाहन था पर मुख्तार अंसारी से जुड़ने के बाद वह अकूत संपत्ति का मालिक बन गया। लोग मुख्तार अंसारी से गणेश मिश्र के गहरे जुड़ाव की भी एक कहानी बताते हैं। बात तब की है जब गाजीपुर के तत्कालीन एएसपी उदय शंकर जायसवाल की लंका बस स्टैंड के पास मुख्तार अंसारी से ‘मुठभेड़' हुई थी। तब जान बचाने की गरज में भागे मुख्तार अंसारी को गणेश मिश्र ने उसी दो पहिया वाहन से सुरक्षित डीएम आवास पर पहुंचाया था।

Related Articles

Back to top button