अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने भेजी राष्ट्रपति को चिट्ठी, योगी सरकार पर पति की हत्या की साजिश का आरोप

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी भेजकर योगी सरकार पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है और पंजाब की रोपड़ जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी को विभिन्न अदालतों में चल रहे मामलों में पेशी, गवाही के लिए लाने के बजाय उनकी कार्यवाही वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पूरी कराने की गुजारिश की है। इसके लिए उन्होंने सुप्रीमकोर्ट की ओर से दी गई व्यवस्था का हवाला दिया है।

राजनीतिक हलके में अफशां अंसारी की इस चिट्ठी को भाजपा विधायक अलका राय की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजी गई उस चिट्ठी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें मुख्तार अंसारी को कई गंभीर मामलों में जारी तलबी वारंट के तहत संबंधित अदालतों में पेश करने के लिए पंजाब की रोपड़ जेल से रवाना करने का आग्रह किया गया था। अलका राय ने वह चिट्ठी 27 अक्टूबर को भेजी थी जबकि अफशां अंसारी की चिट्ठी 31 अक्टूबर की है।

यह भी पढ़ें–मुख्तार और ‘गजल’ का राब्ता!

कुल नौ पेज की अफशां अंसारी की चिट्ठी की शुरुआत में मुल्क की जंग-ए-आजादी और हिफाजत में अंसारी परिवार के योगदान-बलिदान के अलावा राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि का तफसील में जिक्र है। साथ ही अफशां ने अपने पति और परिवार के साथ हुई आपराधिक घटनाओं की भी विंदुवार चर्चा की है और हालिया खुद तथा दोनों बेटों के विरुद्ध गाजीपुर व लखनऊ में दर्ज हुए आपराधिक मामलों को भी गहरी साजिश बताया है।

अफशां ने अपनी चिट्ठी में यह भी बताने की कोशिश की है कि उनके पति अदालतों में पेश होने से परहेज नहीं कर रहे बल्कि वह खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपनी पेशी, गवाही की दरख्वास्त भी दिए हैं। दरअसल उनके इस दरख्वास्त के पीछे अपनी हत्या की आशंका है। फिर वह रोगग्रस्त भी हैं। उन्होंने कहा है कि इधर कई जिलों में झूठे मामले दर्ज कर अदालत से तलबी वारंट जारी कराने की कार्यवाही से भी उनके पति की हत्या की साजिश की आशंका को बल मिल रहा है।

अफशां अंसारी ने चिट्ठी में अपने पति के जानी दुश्मन बाहुबली एमएलसी ब्रजेश सिंह का नाम लेते हुए कहा है कि उन्हें जेल में काफी सहूलियतें दी जा रही हैं जबकि उनके पति को बांदा जेल में रहते जहर देकर जान से मारने की साजिश हो चुकी है और अब उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया के इशारे पर शासन-प्रशासन मिलीभगत कर अदालतों में पेशी के नाम पर उनके पति को पंजाब की रोपड़ जेल से लाते वक्त फर्जी मुठभेड़ में अथवा प्रदेश की जेल में रखकर हत्या कराने की साजिश रच रहा है।

चिट्ठी के अंत में अफशां अंसारी ने आशंका जताते हुए कहा है कि उनके पति और दोनों बेटों अब्बास व उमर सहित परिवारीजनों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। राष्ट्रपति से अपनी चिट्ठी को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने और सुप्रीमकोर्ट की ओर से कोविड-19 के तहत दी गई व्यवस्था के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबंधित अदालतों में अपने पति को पेशी की सुविधा मुहैया कराने की गुजारिश की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker