मुख्तार अंसारी की चहेती कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक का असलहा जब्त, लाइसेंस खारिज करने की तैयारी

गाजीपुर। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके लोगों की दुश्वारियां खत्म होते नहीं दिख रही। मऊ पुलिस ने अब उनकी चहेती फर्म त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के साझेदार पंकज सिंह की राइफल जब्त कर उसके लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें—यूपी बोर्ड: भरें परीक्षा फार्म
पंकज सिंह मऊ के ही थाना सराय लखंसी स्थित भीटी (भुजौटी) के रहने वाले हैं। मिलि खबर के मुताबिक पंकज सिंह की राइफल व उसके लाइसेंस की जांच में कारतूसों का लेखा जोखा गड़बड़ मिला। उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राइफल जब्त कर ली गई और उसके लाइसेंस को निरस्त करने की चिट्ठी डीएम मऊ को लिखी गई। मालूम हो कि योगी सरकार की नजर में अन्य अपराधियों की तरह मुख्तार और उनके लोग भी चढ़ गए हैं। मऊ के अलावा मुख्तार के गृह जिला गाजीपुर समेत वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर आदि जिलों में मुख्तार और उनके लोगों की अवैध गतिविधियों, संपत्ति के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। इसको लेकर उन लोगों में हड़कंप की स्थिति है जबकि खुद मुख्तार इन दिनों पंजाब की रोपड़ जेल में निरुद्ध हैं। हालांकि इस कार्रवाई को उनके लोग सियासती बदले का नतीजा बताते हैं।
