अपराधब्रेकिंग न्यूज

मासूम पौत्र-पौत्री की हत्या, बहू को जिंदा जलाने की कोशिश

गाजीपुर। मासूम भाई-बहन की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई, जबकि मां संगीता (27) की जलने से हालत नाजुक है। घटना जंगीपुर थाने के तारनपुर गांव में मंगलवार की रात की है। इस सिलसिले में संगीता के दादा इंद्रदेव पाल ने संगीता के सास-ससुर और जेठानी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। संगीता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसका मायका शादियाबाद थाने के खुटहन गांव में है। संगीता का पति श्रवण पाल ट्रक चालक है। वह अपने बड़े भाई के साथ कोलकाता में किसी का ट्रक चलाता है।

यह भी पढ़ें–बीएसए सख्त, रोके इनका वेतन

संगीता के ससुरालियों के मुताबिक उसके कमरे से अचानक धुआं निकलते देख वह लोग मौके पर पहुंचे तो संगीता आग की लपटों से घिरी थी जबकि उसकी पुत्री दिपांजलि (5) तथा पुत्र दिव्यांशु (3) की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। ग्रामीणों का अनुमान है कि संगीता ने पहले पुत्री और पुत्र को मौत के घाट उतारा होगा। उसके बाद वह खुद को आग के हवाले की होगी। संगीता को अपने पति और जेठानी के बीच नाजायज संबंध का शक था। इस बात को लेकर पति और जेठानी से प्रायः उसका झगड़ा होता रहता था। पुलिस संगीता के दादा के आरोप के एंगल पर जांच कर रही है। संगीता की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। संगीता के पुत्र और पुत्री के गले पर दबाव के निशान थे। माना जा रहा है कि उनका गला घोंटा गया होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker