मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकेे दो ट्रैक्टर, किए रास्ता जाम

गाजीपुर। मासूम बालक की मौत से गुस्साए ग्रामीण दो ट्रैक्टर फूंकने के बाद शव के साथ रास्ता जाम कर दिए। घटना नंदगंज थाने के बबुरा गांव में शुक्रवार की शाम हुई। हालत की नाजुकता समझ सीओ भुड़कुड़ा महमूद अली की अगुवाई में नंदगंज सहित आसपास के थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। बालक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में भेजवाया गया। बालक आंशु (5) उसी गांव के अरविंद चौहान का पुत्र था। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
यह भी पढ़ें–डीएम पर बरसे सपाई
मौके पर मौजूद सीओ भुड़कुड़ा ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि फूंके गए दोनों ट्रैक्टर के मालिक कौन और कहां के रहने वाले हैं। हादसे के तत्काल बाद दोनों ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे।

दोनों ट्रैक्टर शाम करीब पांच बजे मिट्टी लादकर गांव के खड़ंजे के रास्ते से गुजर रहे थे। उसी बीच रास्ते के किनारे अपने घर के सामने खेल रहा बालक आंशु अगले ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ कर लापता हो गया। पीछे चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने भी वैसा ही किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। उसके बाद बालक अंशु का शव लेकर रास्ता जाम कर दिए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली।