अपराधब्रेकिंग न्यूज

मां से झगड़ा कर घर से निकला और गंगा में कूद गया

भांवरकोल (गाजीपुर)। मां से झगड़ा कर युवक मिंटू यादव (22) गंगा में कूद गया। वाकया शिव राय के पुरा गांव के पास शनिवार की देर शाम का है। युवक का सुबह तक कोई पता नहीं चला था। मौके पर उसका चप्पल, मोबाइल फोन, गमछा पड़ा था। मिंटू पास के ही सूरतापुर गांव का निवासी बताया गया है।

यह भी पढ़ें—चेयरमैन बनाम एसडीएम

मिंटू किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा किया। उसके बाद तुनककर घर से निकलते वक्त मां से कहा कि उसका खाना बनाने की कोई जरूरत नहीं है। अब वह उसका मरा मुंह देखेगी। मिंटू विवाहित है और दो साल की बेटी भी है। उसकी पत्नी इन दिनों मायके में है। करीब दो सप्ताह पहले मिंटू की बहन की शादी हुई थी। घटना की जानकारी के बाद मुहम्मदावाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी तलाश भी कराई लेकिन रात हो जाने के कारण तलाश बंद कर दी गई। सुबह पुलिस टीम दोबारा मौके पर पहुंची और गोताखोरों व जाल के जरिये तलाश शुरू कराई। दोपहर बाद मिंटू की लाश मौके से करीब आधा किलोमीटर दूर उतराई मिली।

Related Articles

Back to top button