महिला बैंक कर्मी की कार खाक

बाराचवर (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव गांव में शनिवार की आधीरात अगलगी में दो कार, 25 हजार नकद और धान के 100 बोझ सहित थ्रेसर भी जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें—मुख्तार का ‘लिटिल दाऊद’ और योगी का ‘हंटर’
गांव के प्रभुहंश कुमार के हाते में दोनों कार खड़ी थीं। उनमें एक कार उनकी पत्नी लालसा देवी की है। लालसा जिला सहकारी बैंक नदेसर वाराणसी में सेवारत हैं जबकि दूसरी कार उनके चचेरे भाई जयवंत कुमार की थी।
प्रभुहंश कुमार के अनुसार वह अपने बीमार चाचा श्यामरथी को इलाज के लिए मऊ ले गए थे। रात 11 बजे लौटे और कार हाते में खड़ी कर मुख्य गेट में ताला चढ़ाने के बाद घर चले गए। रात करीब एक बजे गांव के लोगों से सूचना मिली कि उनके हाते में आग लगी है। वह मौके पर पहुंचे तब आग की लपटें उठ रही थीं। आग पर काबू पाने की कोशिश हुई लेकिन तब तक दोनों कार भी जल चुकी थीं। संयोग रहा कि हाते में ट्रैक्टर भी खड़ा था लेकिन वह आग की जद में नहीं आया। कार के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह भी आग की भेंट चढ़ गए।