महिला प्रधान के देवर पर दागी थी गोली, अब गया जेल

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली के परसा गांव के बहुचर्चित गोलीकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ सुधांशु राय को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नाइन एमएम पिस्तौल बरामद करने का दावा की है। सुधांशु उसी इलाके के रघुवरगंज उर्फ विशुनपुरा गांव का रहने वाला है और मुहम्मदाबाद कोतवाली का टापटेन अपराधी है।
सुधांशु बीते तीन अगस्त की शाम परसा गांव की प्रधान के देवर पूर्व प्रधान गोपाल पासी पर गोली दाग दी थी। उसके बाद गुस्साए ग्रामीँणों ने मौके पर ही धर दबोचा था और उसकी जमकर पिटाई की थी। बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गोली से जख्मी गोपाल पासी और उनके पैरवीकार मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव वगैरह पर भी जानलेवा हमले का मामला दर्ज की थी। पुलिस की इस बेइंसाफी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा आक्रोश जताया था। तब पुलिस कप्तान ने भरोसा दिया था कि ग्रामीणों के हमले में घायल सुधांशु को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूरी विवेचना कर न्यायोंचित कार्रवाई होगी। गोपाल पासी और सुधांशु का इलाज वाराणसी में हुआ। गोपाल को अस्पताल से पहले ही छुट्टी मिल गई थी जबकि सुधांशु गुरुवार को अस्पताल से छुटा। उसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की।