महंगी पड़ी ओवरलोड ट्रकों से वसूली, रजागंज चौकी के सभी कांस्टेबल लाइन हाजिर

गाजीपुर। गंगा पुल पर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रक चालकों से वसूली रजागंज पुलिस चौकी के कांस्टेबलों को महंगी पड़ गई। पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सहित सभी छह कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें–अंदाज फिल्मी, लूट रियल
कप्तान तक मय सबूत शिकायत पहुंची थी कि शहर कोतवाली की रजागंज चौकी के कांस्टेबल मनाही के बावजूद गंगा पुल पर ओवरलोड ट्रकों को आने देते हैं। इसके एवज में वह ट्रक चालकों से वसूली करते हैं। कप्तान ने अपने स्तर से उसकी जांच कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद सभी कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया। फिलहाल उनकी जगह नए कांस्टेबलों की तैनाती नहीं हुई है।
लाइन हाजिर कांस्टेबलों में हेड कांस्टेबल पदमदेव पांडेय के अलावा कांस्टेबल चंद्रेश सिंह, कमलेश कुमार, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार तथा प्रदीप कुमार कनौजिया हैं।