मलाईदार थाना गहमर और दिलदारनगर की कुर्सी होगी खाली, दावेदारों की फेहरिस्त लंबी
गाजीपुर। बिल्ली के भागे छींका टूटा। कुछ ऐसा ही मामला पुलिस महकमे में हुआ है। गाजीपुर में सबसे अधिक मलाईदार थाना गहमर और दिलदारनगर के इंचार्ज बनने की ख्वाहिश लगभग हर इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर रखता है।
संयोग से अब इन दोनों थानों के इंचार्ज की कुर्सी खाली होने वाली है। गहमर के इंचार्ज दिलीप सिंह, दिलदारनगर इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पांडेय तथा जिला मुख्यालय में तैनात इंपेक्टर सुदेश कुमार का तबादला आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए हो गया है।
यह भी पढ़ें–पंचायत चुनाव: अगले माह परिसीमन!
अवकाश पर गए पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह को शनिवार को लौटना है। उम्मीद है कि उसके बाद ही आजमगढ़ परिक्षेत्र की रवानगी के लिए वह तीनों थानेदार कार्यमुक्त होंगे। अब उनकी जगह गहमर और दिलदारनगर की थानेदारी के लिए कई इंस्पेक्टर जुगाड़ लगाना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए वह अपनी राजनीतिक पहुंच और प्रभाव का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। वैसे यह भी माना जा रहा है कि इलाकाई विधायक सुनिता सिंह की पसंद नापसंद का भी ख्याल रखा जाएगा। पुलिस महकमे में चर्चा है कि इसके लिए कई इंस्पेक्टर से लगायत सबइंस्पेक्टर तक विधायक से संपर्क भी साधने लगे हैं।
गहमर थाने के इंचार्ज की कुर्सी इंसपेक्टर दिलीप सिंह को तीन अक्टूबर को मिली थी। उसके पहले वह शहर कोतवाली के इंचार्ज थे जबकि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडेय 15 जुलाई को मुहम्मदाबाद कोतवाली से दिलदारनगर थाने का प्रभार संभाले थे।