मनोज सिन्हा के चहेते शहर कोतवाल धनंजय मिश्र बने डीएसपी

गाजीपुर। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र की वर्दी में शनिवार को डीएसपी का स्टार लग गया। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपने हाथों से वह स्टार लगाया। साथ ही उनको शुभकामना भी दी। फिलहाल श्री मिश्र को कहीं नई तैनाती नहीं मिली है और न उनकी जगह किसी को शहर कोतवाल ही नियुक्त किया गया। शहर कोतवाल का कार्यभार क्राइम इंस्पेक्टर बिंद कुमार को दिया गया है।
धनंजय मिश्र महकमे में काफी तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं। कुछ दिनों पहले शासन ने उनके बैच के कुछ इंस्पेक्टरों का प्रमोशन डीएसपी पद पर कर दिया था लेकिन कोरोना के शुरुआती दौर में लॉकडाउन के कारण पुलिस कप्तान उनको कार्यमुक्त नहीं किए थे। मालूम हो कि एसआई के रूप में भी वह गाजीपुर के कई थानों को संभाले थे। लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले उनका तबादला दोबारा गाजीपुर हुआ और उनको सीधे शहर कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस पद को वह करीब सवा साल तक बखूबी निभाए।

राजनीतिक हलके में धनंजय मिश्र को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का बेहद करीबी माना जाता है। कहते हैं शहर कोतवाल पद पर भी इनकी तैनाती श्री सिन्हा की पैरवी पर हुई थी।