मनोज सिन्हा अपने चहेते आईएएस अफसर नीतीश्वर कुमार को जम्मू-कश्मीर बुलाए

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने के बाद मनोज सिन्हा वहां प्रभावी और साफ-सुथरा प्रशासन देने की कोशिश में अफसरों की टीम बना रहें हैं।
यह भी पढ़ें—भाजपा नेता संग की थी बदजुबानी, अब गवांई कुर्सी
इस क्रम में वह अपने चहेते आईएएस अफसर नीतीश्वर कुमार को एक साल की प्रतिनियुक्ति पर अपना प्रमुख सचिव बना कर जम्मू-कश्मीर बुला लिए हैं। बीते पांच सितंबर को केंद्र सरकार ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी।
नीतीश्वर कुमार 1996 बैच के यूपी कॉडर के आईएएस अफसर हैं। उनकी छवि शुरू से निहायत ईमानदार, कर्मठ और स्वच्छ मानी जाती है। वह गाजीपुर में भी 21 जुलाई 2000 से दस मई 2002 तक सीडीओ रह चुकें हैं। तब मनोज सिन्हा गाजीपुर के सांसद थे। संभवत: उसी दौरान वह नितिश्वर कुमार की कार्यप्रणाली से परिचित हुए थे। शायद यही वजह रही कि मनोज सिन्हा साल 2014 में रेल राज्य मंत्री बने तो उनको अपना ओएसडी बनाए थे। निवर्तमान में नीतीश्वर कुमार दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीआई) के सदस्य सचिव रहे हैं।
