अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

भाजपा नेताओं को दलाल कह थाने से भगाया, करतूत एसओ बिरनो की

गाजीपुर। अपनी बदमिजाजी के लिए चर्चित एसओ बिरनो के निशाने पर सोमवार को खुद भाजपा के नेता आ गए। मामला कप्तान तक पहुंचा और उन्होंने दुखियारी भाजपा नेताओं के सामने ही फोन पर एसओ को झाड़ लगा कर मामले को रफादफा कर दिया।

हुआ यह था कि पार्टी के मंडल महामंत्री विनोद गुप्त किसी मामले में बीते शुक्रवार को थाने में पहुंचे थे। उन्हें देखते ही एसओ पन्ने लाल एकदम से उखड़ गए और गालियों से नवाजते हुए उनको थाने से भगा कर ही दम लिए। विनोद गुप्त ने अपनी व्यथा कथा ऊपर के नेताओं को सुनाई।

यह भी पढ़ें—लूट के गुर सिखा मुंबई में और…

इसी बात को लेकर पार्टी के जिला महामंत्री अवधेश राजभर की अगुवाई में कई वरिष्ठ नेता और कुछ मंडल अध्यक्ष थाने में पहुंचे। इन्हें भी एसओ ने नहीं बख्शा। यहां तक कि इन लोगों को दलाल करार उल्टे पांव थाने से बहरिया दिया। एसओ के इस अप्रत्याशित व्यवहार से खुद को अपमानित महसूस कर रहे वह सारे नेता थाने के सामने धरने पर बैठने की तैयारी करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने हस्तक्षेप किया। उसके बाद श्री राजभर सहित पार्टी के तीन जिला महामंत्री पुलिस कप्तान से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे।

पार्टी के बड़े नेताओं के साथ एक अदने एसओ की इस जुर्रत को लेकर आम कार्यकर्ताओं में आक्रोश की स्थिति है। कार्यकर्ता हैरान भी हैं कि जब पदाधिकारियों के साथ थाने में ऐसा सलूक हो रहा है तो वहां उनके साथ कुछ भी हो सकता है। वह सार्वजनिक तो नहीं लेकिन आपसी बातचीत में इसके लिए जिला नेतृत्व को जरूर कोस रहे हैं। इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष से पूछा गया तो वह बस यही बताए कि जिला महामंत्रीगण पुलिस कप्तान से मिलने गए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker