ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा: अब प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य सूची का इंतजार

गाजीपुर। अपनी पार्टी केप्रदेश  पदाधिकारियों की घोषित सूची से मायूस गाजीपुर के भाजपाजनों को अब प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की सूची का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें—क्या! महिला मजदूरों को बनाया बंधक

इन्हें उम्मीद है कि पिछली की तरह नई कार्यसमिति में भी गाजीपुर के नेताओं को जरूर जगह मिलेगी। पिछली कार्यसमिति तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बनाई थी। उन्होंने अपने गृह जिला गाजीपुर का पूरा ख्याल रखा था। जहां पदाधिकारियों में गाजीपुर के वरिष्ठ नेता रामतेज पांडेय को मंत्री का पद मिला था जबकि कार्यसमिति सदस्यों में पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, बृजेंद्र राय, सुनिल सिंह, प्रभुनाथ चौहान, मुराहु राजभर, संजय राय का नाम शामिल था।

हालांकि नए पदाधिकारियों की सूची में उम्मीद की जा रही थी कि रामतेज पांडेय की पदोन्नति होगी लेकिन वह तो दूर निवर्तमान पद के लिए भी उनकी जरूरत नहीं समझी गई। अलबत्ता, निवर्तमान कार्यसमिति सदस्य संजय राय को तरक्की देकर सीधे मंत्री का पद सौंप  दिया गया। वैसे तो संजय राय गाजीपुर के जखनियां विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव के मूलत: रहने वाले हैं लेकिन गाजीपुर में उनका कभी कोई जमीनी काम नहीं रहा है। वह राजधानी में ही लगभग शुरू से सक्रिय रहे और पार्टी का आईटी विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहें हैं। उनको प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर गाजीपुर के पार्टीजनों के लिए हैरान करने वाली खबर नहीं रही। यहां पार्टीजनों में पहले से ही चर्चा है कि संजय राय पार्टी के ऊपर के नेताओं को ‘मैनेज’ करने में निपुण हैं। पार्टी में सभी गुटों को एक साथ साधने में भी उनका कोई जोड़ नहीं है।

नई कार्यसमिति के सदस्यों की आने वाली सूची को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि उसमें गाजीपुर के नए लोगों को जगह मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह सूची चल रहे पितृ पक्ष के बाद आ सकती है।   

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker