भाजपाः राज्यमंत्री समेत चार उम्मीदवारों का नामांकन 16 को

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए शेष चार सीटों के भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन 16 फरवरी को होगा। यह जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि सदर सीट की उम्मीदवार और सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत महाराजगंज स्थित अपने आवास से पार्टी कार्यालय छावनी लाइन सुबह दस बजे आएंगी। उसके बाद वह लंका मैदान पहुंचेंगी। जखनियां सीट के उम्मीदवार रामराज वनवासी जखनियां से चल कर सुबह 11 बजे लंका मैदान आएंगे। उधर जंगीपुर उम्मीदवार रामनरेश कुशवाहा साई ट्रेडर्स तलिया खालिसपुर से जुलूस की शक्ल में लंका मैदान आएंगे जबकि जहूराबाद उम्मीदवार कालीचरन राजभर कासिमाबाद से 11 बजे लंका मैदान आएंगे। उसके बाद वह सभी एक साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे।
मालूम हो कि पार्टी की जमानियां उम्मीदवार विधायक सुनीता सिंह तथा मुहम्मदाबाद उम्मीदवार विधायक अलका राय के अलावा सहयोगी निषाद पार्टी के सैदपुर उम्मीदवार विधायक सुभाष पासी का पहले ही नामांकन हो चुका है। नामांकन की अंतिम तारीख 17 फरवरी है।