भांवरकोल का चर्चित नायब दारोगा लाइन हाजिर, कई अन्य एसआई भी इधर से उधर

गाजीपुर। भांवरकोल थाने के चर्चित नायब दारोगा अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसी क्रम में पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने कुछ और एसआई को भी नई तैनाती दी है।
भांवरकोल थाने के नायब दारोगा अमित सिंह बुधवार को अपनी करतूत से लाइम लाइट में आए थे। वह भांवरकोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव से नाहक उलझ गए थे। उससे गुस्साए ग्रामीणों ने थाना मुख्यालय के सामने हाइवे पर रास्ता जाम कर दिए थे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसओ भांवरकोल शैलेश मिश्र ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत करा कर जाम खत्म कराया था। ग्रामीणों का कहना था कि नायब दारोगा रोज की तरह उस वक्त भी शराब के नशे में धुत्त थे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान ने इसकी जांच सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम को सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें–गंगा: हमीद सेतु दो से चालू
इसी क्रम में कई अन्य एसआई भी इधर से उधर हुए हैं। उनमें नंदगंज थाने की सिरगिथा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौर्य को मरदह थाने पर भेजा गया है। उनकी जगह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा में तैनात कृपेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती हुई है। नंदगंज थाने में तैनात एसआई बलवंत यादव को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुहवल थाने पर रहे देवेंद्र बहादुर सिंह अब जमानियां कोतवाली की देवरिया पुलिस चौकी का प्रभार संभालेंगे।

इसी तरह पुलिस लाइन में रहे दो एसआई अलग-अलग थानों पर भेजे गए हैं। इनमें हंसराज मिश्र नगसर तथा दयाराम मौर्य नंदगंज गए और पुलिस लाइन से ही राकेश शर्मा को शहर कोतवाली की जेल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। थाना दुल्लहपुर में रहे एसआई वीरेंद्र कुमार राम को पुलिस लाइन में लाया गया है। भुड़कुड़ा कोतवाली के एसआई श्रीराम यादव कोतवाली मुहम्मदाबाद, योगेश कुमार मरदह से करीमुद्दीनपुर, रतन कुमार सिंह शादियाबाद से भांवरकोल और भांवरकोल थाने के एसआई नंदलाल मिश्र को शादियाबाद भेजा गया है।